Connect with us

उत्तराखंड

मालन नदी पर बने वैकल्पिक मार्ग बह जाने से ट्रक मालिकों पर गहराया रोजीरोटी का संकट


कोटद्वार-भारी बारिश के बाद मालन नदी पर बना वैकल्पिक मार्ग भी ध्वस्त हो गया जिसके बाद कोटद्वार भावर क्षेत्र के लोगों के साथ ही सिडकुल ग्रोथ सेंटर और जशोधरपुर इंडस्ट्रियल एरिया का भी कोटद्वार से संपर्क टूट चुका है…हालात ये है कि छोटे  वाहन तो कण्वाश्रम रूट से निकल जा रहे हैं लेकिन भारी वाहनों को उस रूट से जाने पर पाबंदी है ,

जिसके चलते ट्रक ड्राइवरों के सामने अब रोजीरोटी का संकट खड़ा हो चुका है…कई दिनों से ट्रक नदी के दूसरी ओर फसें हुए हैं जिससे काम आवाजाही ठप हो चुकी है…नदी के दोनो और ट्रकों की लाइने लगी हुई है जो अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं…

More in उत्तराखंड

Trending News