Connect with us

Uncategorized

पौड़ी के नगरपालिका अध्यक्ष की बेटी की शादी का कार्ड क्यों बना चर्चा का विषय ?


पौड़ी गढ़वाल-शादी का कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया में यह तेजी से वायरल हो रहा है. ये पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का कार्ड है. शादी का कार्ड वायरल होने के पीछे की वजह हिंदू और मुस्लिम धर्मो के वर-वधू के बीच हो रहा विवाह है. कार्ड जितनी तेजी के साथ वायरल हो रहा है उतनी ही तेजी के साथ लोग इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

दरअसल, बीजेपी नेता और पौड़ी से पूर्व विधायक यशपाल बेनाम की लड़की मोनिका की शादी उत्तरप्रदेश के रहने वाले मुस्लिम युवक मोनीस से तय हुई है. दोनों पक्षों की रजामंदी से ये शादी हो रही है और इसके लिए बाकायदा शादी का कार्ड भी छापा गया है. बजाप्ता दोनों ही पक्षों के नाम के साथ लोगों को निमंत्रण भी भेजे जा रहे हैं.
वहीं, शादी का कार्ड जैसे ही लोगों तक पहुंचा तो लोगों ने सोशल मीडिया में शादी के कार्ड की फोटो डालकर इसपर कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. मामला इसलिए भी ज्यादा चर्चा  में आ गया क्योंकि यशपाल बेनाम बीजेपी के नेता हैं और वर्तमान में पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इसपर जमकर मीम्स भी बना रहे हैं.

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized