उत्तराखंड
दीपावली पर मामूली विवाद में शस्त्र लहराया, डीएम ने तुरंत लाइसेंस निलंबित कर दिया
देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र में दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने के विवाद के दौरान एटीएस कॉलोनी में एक व्यक्ति ने जोश में आकर अपने लाईसेंसी शस्त्र को लहराया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने तुरंत कार्रवाई की और शस्त्र जब्त कर लाइसेंस निलंबित कर दिया। साथ ही लाईसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर को एटीएस कॉलोनी में दो पक्षों के बीच पटाखा जलाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान 144 एल एटीएस कॉलोनी निवासी पुनीत अग्रवाल ने मामूली विवाद में अपने लाईसेंसी शस्त्र को प्रदर्शित किया। यह लापरवाही पूर्ण कृत्य माना गया, क्योंकि शस्त्र लाइसेंस धारकों को सुरक्षा और कानूनी शर्तों के पालन के लिए जारी किया जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कानून के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इस तरह के व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई होगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की रिपोर्ट के आधार पर पुनीत अग्रवाल का शस्त्र निलंबित कर लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
