Uncategorized
पौड़ी में जर्जर और पुरानी बैरकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर बनाया स्मार्ट, पुलिस कर्मियों में उत्साह
पौड़ी-पुलिसकर्मियों की जीवनशैली व रहन सहन में गुणात्मक सुधार के लिए कोतवाली पौड़ी में वर्षों से जर्जर और पुरानी बैरकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर स्मार्ट बैरक के रूप में अपग्रेडेशन किया गया। जिसका एसएसपी पौड़ी ने उद्धघाटन किया।
एसएसपी ने कहा कि जब पुलिसकर्मी ड्यूटी के बाद बैरिक में आराम करने आये तो उन्हें घर जैसी अनुभूति ओर पूर्ण सुविधा मिल सके।यही हमने प्रयास किया है।स्मार्ट बैरक में प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए स्टोरेज बेड, अलमारी,व्यक्तिगत सेल्फ की सुविधा भी उपलब्ध है।
पुलिस कर्मचारियों में स्मार्ट बैरिक बनने से खासा उत्साह का माहौल बना हुआ है।