Connect with us

उत्तराखंड

गर्म पानी से जले हाथ के उपचार के लिए राजू को भेजा अस्पताल,पीड़ा से छटपटाते उपचार को दर-दर भटक रहे अनाथ राजू का सहारा बने डीएम….

Ad

ना दौलत से ना शोहरत से,ना बंगला गाड़ी रखने से, मिलता है सुकून दिल को,किसी गरीब की मदद करने से….

देहरादून-देहरादून के डीएम सविन बंसल ने हमेशा ही असहाय,निर्बल, निर्धन और अनाथ लोगों की मदद के लिए तैयार रहते है।डीएम बंसल का प्रयास हर बार पहले से ज्यादा व कुछ अलग करने का रहता है।उनका यही प्रयास गरीब तबके के लिए कारगर साबित हो रहा है और गरीब इंसान अपनी समस्या लेकर आता है और समाधान के साथ चेहरे पर सुकून की मुस्कान लेकर जाता है।


 
एक बार फिर किसी गरीब का सहारा बन गए डीएम सविन बंसल….ओर मानवता की मिसाल पेश की है। ‘

साहब मेरा नाम है राजू

आखिर कौन है ये राजू, कहा रहता है कैसे पहुंचा जिलाधिकारी के पास राजू,अब हम आपको राजू की आपबीती बताते हैं

साहिब मेरा नाम राजू है।मैं लावारिस हूॅ ओर गढ़वाल से आया हूॅ।चमोली जनपद के पांडुकेश्वर स्थित एक होटल में मजदूरी पर काम कर रहा था। एक दिन अचानक उसके हाथ में गरम पानी गिरने से उसका पूरा हाथ जल गया।मुझे इलाज की जरूरत है।लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं सुन रहा, बहुत परेशान हूॅ, हाथ की सर्जरी होनी है। पैसा नही है,मदद करों। अपने रुंधे कंठ से ये कहते कहते राजू की आंखें दर्द के आंसुओं से छलक उठी।
 
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजू की बात पूरे इत्मीनान से सुनी।राजू के अधजले हाथ के उपचार के लिए फोन पर चिकित्सकों से परामर्श किया ओर दून अस्पताल में उपचार देने के बाद ने राजू को हायर सेंटर रेफर करने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने सहस्रधारा आईटी पार्क स्थित एक निजी अस्पताल में स्पेशलिस्ट चिकित्सक डॉ कुश से वार्ता की और राजू को तत्काल प्रशासन के सारथी वाहन से चिकित्सक के पास पहुंचाया। जहां अब राजू के अधजले हाथ का मुफ्त इलाज हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News