Connect with us

Uncategorized

शहर में लगे प्ले बॉय जॉब के 5 से 10 हजार कमाने के पोस्टर्स पर पुलिस की नजर,एएसपी ने कहा झांसे में न आये

कोटद्वार- बेरोजगारों को ठगी का शिकार बनाने के लिए अब ठगों ने नया तरीका ढूंढा है.कोटद्वार में भी अब नया मामला बेरोजगार युवाओं को प्लेबॉय की जॉब करके कुछ ही घंटों में पांच से दस हजार रुपये कमाने का आया है.

कोटद्वार में कल रात से सीओ आफिस,कोतवाली व सार्वजनिक जगहों रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बिजली के खंभों पर प्लेबॉय की जॉब के पोस्टर लगाए गए है. इन पोस्टरों में युवाओं को पहले तो लालच देकर उनका रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर पैसा लिया जाता है. इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है.
इस मामले का संज्ञान लेते हुए एएसपी कोटद्वार ने कहा है कि सीआईयू की टीम आज सुबह से ही काम कर रही है.साथ ही लोग से अपील करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी स्कीम व कंपनी के झांसे में न आए.क्योंकि ऐसी कोई कंपनी नही होती जो एक दिन में पांच से दस हजार रुपये दे सके.

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News