उत्तराखंड
एक शिकायत,एक दिन, और स्कूल में नया शिक्षक! जानें कैसे हुई यह तेजी से कार्रवाई
देहरादून: ग्राम इठारना में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर के दौरान मिली शिकायत पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने तुरंत संज्ञान लिया और रा.प्रा.वि. लिस्ट्राबाद स्कूल में नई शिक्षिका की तैनाती 24 घंटे के भीतर कर दी। इस बाबत जिला शिक्षा अधिकारी ने तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं।

ग्राम प्रधान लिस्ट्राबाद ग्रांट ने शिकायत में बताया कि विद्यालय में 34 छात्र-छात्राएँ पढ़ाई कर रही हैं…लेकिन यहां केवल एक ही अध्यापिका कार्यरत थी। एक ही शिक्षक होने के कारण बच्चों का पढ़ाई में ध्यान नहीं जा रहा था और पठन-पाठन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा था। शिकायत मिलते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय में आवश्यकतानुसार दूसरा शिक्षक तुरंत तैनात किया जाए। निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने उप शिक्षा अधिकारी विकासखंड डोईवाला द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव के आधार पर औवन्धिक स.अ. को तत्काल रा.प्रा.वि. लिस्ट्राबाद में कार्ययोजित कर दिया।
उप शिक्षा अधिकारी को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश भी जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी की इस त्वरित कार्रवाई से बच्चों को अब बेहतर और व्यवस्थित शिक्षा प्राप्त होगी, और विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चल सकेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
