उत्तराखंड
उत्तराखंड में स्वयं सहायता समूहों के लिए खुलेंगे आधुनिक आउटलेट,कैफे और रेस्टोरेंट-जिलाधिकारी
देहरादून-जिलाधिकारी सविन बसंल ने आज कलेक्टे्रट के ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि राज्य में स्वयं सहायता समूहों की आजीविका बढ़ाने और स्थानीय उत्पादों को विपणन के लिए आधुनिक आउटलेट, कैफे और रेस्टोरेंट खोलने की योजना पर काम चल रहा है। इस योजना के तहत शुरूआत में चार स्थानों – कचहरी परिसर, सुद्धोवाला (पंचायतघर के निकट), कोरोनेशन अस्पताल, और गुच्चुपानी में ये आउटलेट्स जल्द ही खोले जाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन आउटलेट्स के खुलने से महिला स्वंय सहायता समूहों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनके उत्पादों को एक उपयुक्त प्लेटफार्म मिलेगा। साथ ही, स्थानीय उत्पादों के विपणन से आम जनता को पौष्टिक भोजन और ऑर्गेनिक उत्पाद उपलब्ध होंगे। कोरोनेशन अस्पताल में आने वाले तीमारदारों को सुविधा मिलेगी, वहीं कचहरी परिसर में एक आधुनिक आउटलेट से लोगों को स्थानीय उत्पाद मिल सकेंगे।
सुद्धोवाला में आउटलेट और कैन्टीन खुलने से पर्यटकों को सुविधा मिलेगी और राज्य के उत्पादों को बाजार मिलेगा। इसके अलावा, गुच्चुपानी में पर्यटन स्थल के पास खोला जा रहा आउटलेट पहाड़ी व्यंजन और ऑर्गेनिक उत्पादों की बिक्री के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे राज्य के स्थानीय उत्पादों को व्यापक बाजार मिलेगा और स्वयं सहायता समूहों की आर्थिकी मजबूत होगी।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि यह योजना एनआरएलएम के सहयोग से लागू की जा रही है, और चार स्थानों पर इन आउटलेट्स की शुरुआत की जा रही है।