Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार की दालमिल गली में रहने वाले वसीम के परिजनों ने वसीम के पास 54 हजार रुपये,100 स्मैक की पुड़िया ओर 4 मोबाईल देख पूर्व पार्षद सुभाष पांडे की मदद से पुलिस को किया सूचित

कोटद्वार-कोटद्वार के दालमिल गली में रहने वाले वसीम के घर से 54 हजार रुपये,100 स्मैक की पुड़ियां और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।वसीम के परिजनों ने यह सामग्री देखकर पहले समाजसेवी और पूर्व पार्षद से संपर्क किया।पूर्व पार्षद ने कोतवाली थाना प्रभारी को इस मामले की जानकारी देनी चाही,

लेकिन कोतवाली थाना प्रभारी ने फोन का जवाब नहीं दिया,जिसके बाद पूर्व पार्षद ने एएसपी से संपर्क किया।एएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल वसीम के घर पर छापेमारी की और माल सहित वसीम को थाने ले आये।वसीम के पिता और भाई भी थाने पहुंचे।वसीम पहले भी कई बार जेल जा चुका है।वसीम को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

More in उत्तराखंड

Trending News