Connect with us

उत्तराखंड

नगर निगम के 245 पर्यावरण मित्रों को विधानसभा अध्यक्ष ने किये आर्थिक सहायता के चैक वितरण

कोटद्वार-विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कोटद्वार नगर निगम के सभागार में आयोजित ‘पर्यावरण मित्र सम्मान समारोह’ का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कोटद्वार के पर्यावरण मित्रों का सम्मान करते हुए उन्हें प्रेरित करते हुए उनकी कड़ी मेहनत व काम की सराहना की।नगर निगम के 245 पर्यावरण मित्रों को उनके उत्कृष्ट काम के लिए आर्थिक सहायता के चेक प्रदान किए गए…साथ ही उन्होंने कहा सफाई कर्मचारी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और उनका योगदान हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।उनके बिना शहर को स्वच्छ रखना नामुमकिन है।


खण्डूड़ी ने कहा “हमारे सफाई कर्मचारी न केवल शहर की सफाई में योगदान देते हैं,बल्कि वे हमारे पर्यावरण के संरक्षण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।भविष्य में सफाई कर्मियों के लिए कोटद्वार नगर निगम एक बोर्ड की स्थापना की जाएगी जिसमें सफाई कर्मचारियों के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं पर भी काम किया जाएगा।

More in उत्तराखंड

Trending News