Uncategorized
जल जीवन मिशन की जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक,28 मार्च तक पूरा करें लक्ष्य
पौड़ी-जिलाधिकारी ने पेयजल निगम,जल संस्थान व संबंधित अधिकारियों को 28 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने के आदेश दिए..साथ ही जिन कामों के टेंडर व रिटेंडर होने हैं उन्हें भी समय पर पूरा करें और पूर्ण करें टेंडर की प्रक्रिया एक ही बार मे पूरी की जाए।जिलाधिकारी ने जल संस्थान पौड़ी, कोटद्वार व जल निगम श्रीनगर व कोटद्वार को मार्च तक पेयजल कनेक्शनों का 18644 का लक्ष्य दिया था,जिसमें 17805 काम पूरे हो चुके हैं।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्कूलों,पंचायत घरों,आंगनवाड़ी केन्द्रों,सामुदायिक शौचालयों, अस्पतालों व पटवारी चौकी आदि भवन परिसरों में बचे कामों में तेजी लाई जाए और जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं।मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत लग रहे पेयजल कनेक्शनों का सही डेटा की रिपोर्ट पेश की जाए।जिन विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन लगने शेष रह गये हैं उनको जल्द से जल्द कनेक्शन दिए जाएं।