Connect with us

Uncategorized

अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों को किया कोर्ट में पेश

कोटद्वार-अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया … अपर जिला जज की अदालत में पुलकित , सौरभ और अंकित पर चार्जेस लगाए गए हैं

जिसके बाद अब अगली सुनवाई 28 मार्च हो होगी…वहीं कोर्ट ने पुलकित आर्य और अंकित की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई है…बता दें कि तीनों आरोपियों को आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया था, आरोपियों पर sit की टीम ने IPC की धारा 302, 201,  354A , 120B समेत देह व्यापार अधिनियम के तहत चार्जशीट दाखिल की गई थी जिसपर आज कोर्ट ने आरोप तय किए हैं।

More in Uncategorized

Trending News