उत्तराखंड
जनता परेशानियों से त्रस्त,सरकार भत्ते बढ़ाने में मस्त,जामुन स्रोत में बारिश से टूटी सड़क
कोटद्वार-पहाड़ों पर और कोटद्वार में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है।कहीं पर रास्ते बंद है तो कहीं पर सड़के टूटने लगी है।जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ओर देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते परेशान ग्रामीणों की सुध लेने वाला भी कोई नहीं है।जामुन स्रोत में सड़क बह गई।
एन एच 534 पर कई जद रास्ते बंद हो गए हैं।जहां एक और पूरे उत्तराखंड में इस समय मूसलाधार बारिश से कहीं बादल फट रहे हैं कहीं सड़के टूट रही हैं लोगों की पीड़ा सुनने की बजाय जगह भराणीसैंड में सरकार अपने भत्ते बढ़ाने में मसरूफ है।पहाड़ों का जीवन पूरी तरह से संघर्ष से भरा हुआ है कभी उनको जंगली जानवरों का ख़ौफ़ तो कभी बरसात से परेशानी का सामना करना पड़ता है।जनप्रतिनिधि के कार्यक्रमों के लिए सारी सुविधाएं पहाड़ों पर जा सकती है तो आम जनजीवन के लिए क्यों नहीं।जिनकी वजह से जीत कर सरकार में बैठते हैं…जीतने के बाद उन्हीं की अनदेखी की जाता है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतान पड़ता है….साथ ही उन वोटरों के विश्वास का भी खून होता है जो उम्मीद करके जनप्रतिनिधि को जीतते हैं और जीतने के बाद जनप्रतिनिधि वोटर किस हाल में है देखने भी नहीं जाते।