Connect with us

उत्तराखंड

रिखणीखाल में गुलदार वाले क्षेत्र में एनाउंसमेंट के जरिये पुलिस कर रही ग्रामीणों को चौकन्ना,स्थानीय पुलिस कर रही रात्रि गश्त


कोटद्वार- लैंसडाउन के रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार के बढ़ते आतंक के बीच अब स्थानीय पुलिस भी फ़ॉरेस्ट की तरह रात्रि गस्त लगाने का काम कर रही है…एनाउंसमेंट करते हुए ग्रामीणों को अलर्ट रहने के साथ ही झाड़ियों और जंगलों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है…पुलिस की ओर से गुलदार प्रभावित इलाकों में गश्त लगाई जा रही है…मामले में एएसपी कोटद्वार का कहना है कि रिखणीखाल क्षेत्र में कहीं भी गुलदार की सूचना मिलने पर पुलिस या फ़ॉरेस्ट की टीम को अवगत कराने की अपील की जा रही है।

बता दें कि हाल ही में गुलदार एक 5 साल के मासूम को घर के आंगन से झपट्टा मार के अपना निवाला बना डाला था।

More in उत्तराखंड

Trending News