Connect with us

उत्तराखंड

केदारनाथ में बड़ा हादसा होते होते बचा,पायलट की समझदारी से सभी यात्री सुरक्षित

केदारनाथ-सुबह सुबह केदारनाथ दर्शन के लिए आ रहें श्रद्धांलुओं के हेलीकाप्टर की हुई एमरजेंसी लेंडिंग,पायलेट ने सूझबूझ दिखाते हुए बुगयल में उतारा हेलीकाप्टर,सभी यात्री सुरक्षित,क्रिस्टल एविएशन का बताया जा रहा है

हेलीकॉप्टर,उत्तराखंड में बड़ा हादसा टल गया,केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर पायलट की सूझबूझ से यह हादसा होने से बचा,जानकारी मिली है कि क्रिस्टल के हेलिकॉप्टर का रूडल खराब हो गया था,पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई।हेलीकॉप्टर के सुरक्षित लैंड के बाद तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली।केदारनाथ में हेलिकॉप्टर सेवा हमेशा से ही जोखिमभरी रही है।बीते 11 वर्षों में केदारनाथ में 10 हादसे हो चुके हैं,हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले हेली की आपातकालीन लैंडिंग हुई।पायलट सहित 06 यात्रियों को लेकर सिरसी हेलीपैड से श्री केदारनाथ धाम आ रहा था क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेली हैं।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News