Connect with us

उत्तराखंड

जौनपुर में देर रात एक चोर ने कर डाली कई जगह चोरियां,दोनों बहनों ने चोर को पकड़ कमरे में किया बन्द,पुलिस के किया हवाले

कोटद्वार-कोटद्वार के जौनपुर में देर रात चोरियां हो गई।एक चोर ने एक दुकान के ताले तोड़ दिए और दो घरों से सामान चोरी हो गया।स्थानीय निवासियों का कहना है कि कल चोर ने पूरे दिन मौहल्ले में घूम कर रेकी की और देर रात कई चोरियां कर डाली।एक घर से पानी की मोटर और दो बहने किराए पर रहती है उनके कमरे से ₹9000,मोबाइल व उनके दस्तावेज चोरी कर लिए।

दोनों बहनों ने हिम्मत करके भाग रहे चोर का पीछा किया और पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी।मौके पर पहुंची पुलिस चोर को थाने ले गई वही बहनों ने बताया कि उन्हें जान से मारने और किसी को ना बताने की धमकी दे रहा था।

More in उत्तराखंड

Trending News