Connect with us

उत्तराखंड

कोटद्वार डिपो की बस ओर कार की जोरदार भिड़ंत, घायलों का बेस अस्पताल में चल रहा उपचार

Ad

कोटद्वार-आज सुबह कोटद्वार से रवाना हुई एक बस का एक्सीडेंट हो गया। कोड़िया पार करते ही नजीबाबाद की तरफ से आ रही एक कार ने कोटद्वार डिपो की बस को जोरदार टक्कर मारी। जिसके बाद कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और बस को भी नुकसान पहुंचा है।

हालांकि बस में सवार यात्री सुरक्षित रहे, जिसके बाद कोटद्वार रोडवेज से दूसरी बस रवाना की गई। बिजनौर पुलिस के मुताबिक बस नंबर UK07PA2885 कोटद्वार से रामनगर की ओर जा रही थी। जबकि कार नंबर DL10CE6329 दिल्ली से कोटद्वार की ओर आ रही थी। इसी बीच कोड़िया के पास दोनों वाहनों में सीधी टक्कर हो गई। जिसके बाद कार सवार घायलों को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

हादसे में कार चालक जितेंद्र कुमार निवासी सतना, पौड़ी गढ़वाल और गगन सिंह निवासी पटेल नगर, औरैया गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही जाफराबाद चौकी प्रभारी मनवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

इस मामले में कोटद्वार रोडवेज ARM अनुराग पुरोहित ने बताया कि ये घटना आज रविवार सुबह करीब 7 बजे की है, जब कोटद्वार से रामनगर के लिए रोडवेज बस रवाना हुई। इस दौरान कौड़ियां चेकपोस्ट पार करते ही एक कार अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। जिसमें बस सवार सभी यात्री सुरक्षित है और दूसरी बस रवाना की गई है।

More in उत्तराखंड

Trending News