उत्तराखंड
बरस्वार में घात लगाकर बैठे गुलदार ने 2 साल की बच्ची पर मारा झपटा,उपचार के दौरान मौत
पौड़ी गढ़वाल के बरस्वार गांव में 2 साल की बच्ची को गुलदार ने निवाला बना लिया।बच्ची अपनी माँ के साथ दरवाजे तक आई थी घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्ची पर झपटा मार दिया शोर मचाने पर गुलदार भाग गया।

घायल बच्ची को अस्पताल ले गए वहाँ उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।बच्ची की मौत से गाँव वालों में आक्रोश है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
