Connect with us

उत्तराखंड

सरकार की उपलब्धि के दौरान कोटद्वार की जनता के स्वास्थ्य के लिए मेयर साहब का बयान,अब क्या जनता होगी इन पर मेहरबान


कोटद्वार-उत्तराखंड सरकार के तीन सालों पर मेयर ने की प्रेस वार्ता,स्थानीय मुद्दों पर आये बचते नजर कोटद्वार-उत्तराखंड सरकार के 3 साल पूरे होने पर कोटद्वार में वर्तमान मेयर,जिलाध्यक्ष और नगर अध्यक्ष ने एक प्रेस वार्ता की।

जिसमें पत्रकारों को सरकार की 3 साल की उपलब्धियां गिनवाई।जहाँ एक ओर सरकार की उपलब्धियां गिनवा रहे थे वही दूसरी ओर कोटद्वार के स्थानीय मुद्दों पर सवाल पूछे जाने पर सवालों से भटकते नजर आए।62 बीघा के बारे में सवाल पूछा गया,कब तक खाली हो जाएगा।मेयर ने जबाब में मोटर नगर के गड्ढे के बारे में पालिका ओर पूर्व मेयर पर कुछ नहीं करने की बात कही।

वही स्वास्थ्य सम्बंधित सवालों पर मेयर ने स्वीकार किया कि कोटद्वार के बेस अस्पताल में महंगी महंगी मशीनें तो हैं लेकिन उन मशीनों को ऑपरेटर करने के लिए ऑपरेटर ही नहीं हैं।जिन डॉ देहरादून,दिल्ली अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं।वह कोटद्वार क्यों आना चाहेंगे।कोटद्वार की सड़कों की स्थिति भी बद से बदतर है।जहां एक ओर मेयर सरकार की 3 साल की उपलब्धियां गिना रहे थे।वही कोटद्वार के स्थानीय मुद्दों से भटकते नजर आए।

Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News