Connect with us
savin bansal

उत्तराखंड

उत्तराखंड: EVM-VVPAT वेयरहाउस का डीएम सविन बंसल ने किया त्रैमासिक निरीक्षण, सुरक्षा और मशीनों की जांच पूरी

Ad

देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग और उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने रायपुर ब्लॉक के तपोवन रोड स्थित EVM–VVPAT वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में रखी सभी मशीनों का भौतिक सत्यापन, द्विस्तरीय लॉकिंग सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, अग्नि सुरक्षा प्रबंधन और रख-रखाव की स्थिति का विस्तार से परीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी तकनीकी या भौतिक त्रुटि पाए जाने पर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे…जिन्होंने मशीनों के परीक्षण और सुरक्षा मानकों की पारदर्शिता का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद थे।

More in उत्तराखंड

Trending News