उत्तराखंड
डीएम सविन बंसल ने सुनी 200+ शिकायतें, ज्यादातर समस्याओं का मौके पर किया निस्तारण
देहरादून : विकासखंड डोईवाला के दूरस्थ ग्राम इठारना में आज जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम छोर तक रहने वाले लोगों को शासन की सभी आवश्यक सेवाएँ और योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना था।
डीएम सविन बंसल ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक बुजुर्ग, महिला, पुरुष और बच्चे सरकार व जिला प्रशासन के लिए प्रथम व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा।
ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं, विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और मांगों को विस्तार से सुना। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का समाधान जल्द से जल्द किया जाए.…और योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को तुरंत लाभ दिया जाए।
35 से अधिक विभागों ने लगाए स्टॉल, मौके पर ही हुआ समाधान
शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, राजस्व, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, जल संस्थान, जल निगम सहित 35 से अधिक विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया तथा योजनाओं की जानकारी दी।
कई विभागों द्वारा मौके पर ही आवेदन पत्र भरवाए गए।
महत्वपूर्ण घोषणाएँ व स्वीकृतियाँ
ग्राम पंचायत रानीपोखरी के लिए कूड़ा निस्तारण वाहन की मौके पर ही स्वीकृति
मृत पशुओं के निस्तारण हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश राजस्व विभाग को
ग्राम पंचायत गदुल में जल्द लगेगा आधार एवं श्रम कार्ड कैंप
शिविर में उपलब्ध कराई गई प्रमुख सेवाएँ
50 आधार कार्ड बनाए गए
64 छात्र-छात्राओं की रोजगार हेतु काउंसलिंग
2 जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी
2 दिव्यांग प्रमाणपत्र
33 आयुष्मान कार्ड जारी
180 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच
11 नए गैस कनेक्शन आवेदन
6 राशन कार्ड आवेदन स्वीकार
2 महालक्ष्मी योजना, 10 किशोरी किट वितरित
3 लाभार्थियों को कृषि उपकरण हेतु 1.65 लाख की अनुदान राशि
3 लाभार्थियों को मौके पर ही पेंशन स्वीकृति
46 वृद्धजनों को 132 सहायक उपकरण
30 लोगों को पशु औषधि वितरण
उद्यान विभाग द्वारा 12 लाभार्थियों को 50% अनुदान
स्वास्थ्य विभाग: 102 सामान्य ओपीडी, 15 गायनी ओपीडी, 30+ रक्त जांच, 16 टीबी जांच, 2 एक्स-रे
शिक्षा विभाग के स्टॉल पर बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की जिलाधिकारी ने सराहना
200 से अधिक शिकायतें प्राप्त—अधिकांश का हुआ मौके पर निस्तारण
शिविर में कुल 200 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान वहीं पर कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि बहुउद्देशीय शिविर शासन की योजनाओं को अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति तक पहुँचाने का सबसे प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी लंबित मामले के निस्तारण में देरी न हो।
ग्रामवासियों ने इस प्रकार के शिविर को अत्यंत उपयोगी बताते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
