Connect with us

उत्तराखंड

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बच्चों और दिव्यांगजनों के साथ पैदल मार्च कर समाज में समावेशन और जागरूकता का नया संदेश दिया

Ad

देहरादून:  विश्व दिव्यांग सप्ताह के अवसर पर रफेल होम संस्था ने दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम “वॉक फॉर डिसएबिलिटी” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने लाइब्रेरी चौक से गुब्बारे उड़ाकर किया। इस मौके पर लगभग 300 बौद्धिक दिव्यांगजन और बच्चे शामिल हुए।

जिलाधिकारी सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बच्चों के साथ पैदल चलकर दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया और समाज में समावेशन तथा समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता जताई।

वॉक की शुरुआत लाइब्रेरी चौक से हुई और यह विकास भवन चौक व एस्लेहॉल होते हुए पुनः लाइब्रेरी चौक पर समाप्त हुई। मार्ग में प्रतिभागियों ने दिव्यांगजन अधिकार, समावेशी शिक्षा, सुलभता (Accessibility) और सामाजिक जागरूकता संबंधी संदेशों के माध्यम से समाज को संवेदनशील बनाने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बौद्धिक दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उनके अधिकारों की रक्षा करना, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना और उनके लिए सुलभ वातावरण तैयार करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने रफेल होम संस्था के प्रयासों की सराहना की और ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।

ब्राइटलैंड स्कूल की लगभग 50 छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि और समाजसेवी संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, रफेल होम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियालाल, प्रधानाध्यापक सुरभि और ब्राइटलैंड स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।

More in उत्तराखंड

Trending News