Uncategorized
5 सूत्रीय मांगों को लेकर 20 सितंबर को बंद ओर चक्का जाम का किया आह्वान
कोटद्वार- कोटद्वार की 5 सूत्रीय मांगों को लेक कल 20 सितंबर को कोटद्वार बन्द और चक्काजाम का आह्वान किया गया है…. कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति की ओर से कोटद्वार- कालागढ़ बस सेवा बहाल करने के साथ ही दिल्ली के लिए रात के समय चलने वाली ट्रेन को दोबारा शुरू करने की मांग समेत कोटद्वार में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और मोटर नगर की भूमि की मांग को लेकर कोटद्वार बन्द की अपील की गई है..
कोटद्वार की मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे लोगों का आरोप है कि उत्तरप्रदेश के समय ये सभी सेवाएं बेहतर थी लेकिन राज्य गठन के बाद से सेवा बन्द हो चुकी है जिन्हें वापस से शुरू करने की मांग की जा रही है।
वहीं कोटद्वार बन्द की अपील को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट है, पुलिस का कहना है कि जबरन किसी संस्थान या दुकान को बन्द कराने की शिकायत मिलती है तो इसपर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।