उत्तराखंड
देहरादून में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग: जिला अस्पताल में SNCU का विस्तार, टीकाकरण कक्ष और ब्लड बैंक से बढ़ी मजबूती
देहारादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की निरंतर निगरानी और मेहनत के चलते जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहद सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए पिछले वर्ष 12 नवंबर 2024 को 6 बेड के साथ शुरू की गई स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) अब दोगुनी क्षमता के साथ संचालित हो रही है। यूनिट में आधुनिक सुविधाएँ, बेहतर उपकरण, दो मदर वार्ड, स्टाफ रूम और पूर्ण सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था होने से नवजातों की देखभाल और भी प्रभावी बनी है।

जिलाधिकारी स्वयं नियमित रूप से SNCU का निरीक्षण करते हैं और चिकित्सकों से सुझाव लेकर सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यूनिट की इन सेवाओं का लाभ अब तक कुल 491 नवजातों को मिल चुका है। इसमें शुरुआत के दो महीनों (नवंबर–दिसंबर 2024) में 51 नवजातों को उपचार मिला….जबकि वर्ष 2025 में अब तक 440 शिशुओं का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है। गंभीर स्थिति में नवजातों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए एक डेडिकेटेड वाहन भी उपलब्ध कराया गया है। इसी सप्ताह दो नवजातों को ईको परीक्षण के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया…..ताकि उन्हें उच्च स्तरीय देखभाल मिल सके।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में आधुनिक ब्लड बैंक का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है…जिसे बहुत जल्द जनहित में शुरू कर दिया जाएगा।
गांधी शताब्दी अस्पताल में स्थापित प्रदेश का पहला आधुनिक और बच्चों के अनुकूल टीकाकरण कक्ष भी अब रोजाना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित हो रहा है। इससे कामकाजी अभिभावकों के लिए काफी सुविधा हुई है और बच्चों का टीकाकरण करवाने में लगने वाला समय भी कम हुआ है। रंगीन और बच्चों के अनुकूल माहौल के कारण टीकाकरण की प्रक्रिया और सहज हो गई है…जिससे जिले की टीकाकरण सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया जा रहा है।
जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने, सुविधाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयास आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
