Connect with us

उत्तराखंड

सिद्धबली गैस एजेंसी की ऑनर अनीता आर्य ग्राहकों को कर रही जागरूक, सिलेंडर में आग से होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए 1906 नम्बर पर करें कॉल

कोटद्वार-कोटद्वार में सिद्धबली गैस एजेंसी की ऑनर अनीता आर्य के द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है।गर्मी का सीजन है और गर्मी भी बहुत ज्यादा पड़ रही है।जिससे आग की घटनाएं भी बढ़ गई है।आर्य के द्वारा अधिकारियों को कॉफी मग देकर व सार्वजनिक स्थानों थाना,तहसील,नगर निगम व अन्य कई स्थानों पर स्टिकर चिपका कर जागरूक करने का कार्य कर रही हैं।

वही घरों में इस्तेमाल करने वाले सिलेंडर में भी कई बार आग लग जाती है ओर बड़ा हादसा होने की संभावना बन जाती है।ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक 1906 नंबर पर कॉल करके उनको सूचित करने पर तत्काल प्रभाव से उनके कर्मचारी आपकी सहायता के लिए पहुंच जाएगा ओर समय रहते सिलेंडर से होने वाली घटना को रोका जा सकेगा।

More in उत्तराखंड

Trending News