अपना शहर
कोटद्वार में बीए ऑनर्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
*कोटद्वार*। अत्यंत हर्ष का विषय है कि डॉक्टर पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में पहली बार बी ए (ऑनर्स) इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स खुलने जा रहा है।महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने बताया कि इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालय में प्रारंभ की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पहली बार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में किसी विषय में ऑनर्स कोर्स खुलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री देव सुमन विश्वविद्यालय से संबद्ध यह एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को पास करने वाला कोई भी विद्यार्थी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में, टीवी चैनल, रेडियो टेलीकास्टिंग कंपनी, न्यूज़पेपर कम्पनी, विज्ञापन कंपनी में तथा कानूनी मामलों वाले विभाग में आसानी से नौकरी प्राप्त करके अपना भविष्य बना सकता है। बी जे एम सी की संयोजिका डॉ प्रीती रानी ने बताया कि यह 3 वर्षीय पाठ्यक्रम है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार एकमात्र महाविद्यालय है जहां ऑनर्स डिग्री कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है। 40% से अधिक अंकों से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाला कोई भी विद्यार्थी इस कोर्स में प्रवेश ले सकता है। रोजगार कौशल एवं तकनीकी विकास विकसित करने के उद्देश्य से यह कोर्स छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं का प्रोफेशनल विकास करना है।