Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार में यातायात व्यवस्था सुधार पाने में असमर्थ यातायात पुलिस,सड़को पर दोनों साइड खड़ी रहती हैं गाड़ियां

कोटद्वार में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है।हाइवे पर दोनों साइड गाड़ियां लगाकर चले जाते हैं।

जो कि परेशानी का सबब बनी रहती हैं।बार बार शिकायत करने के बाद भी विभाग सोया हुआ है।

एसएसपी के समक्ष भी यह शिकायत आई लेकिन कोई ठोस निष्कर्ष नही निकला।जिस दिन एसएसपी साहिबा आती हैं उस दिन पुलिस को याद आता है पूरा मार्ग खाली करवाने का बाकि दिन आम जनता परेशानी झेलती रहे ओर पुलिस सोती रहे।

More in Uncategorized

Trending News