Connect with us

Uncategorized

शर्मनाक पौड़ी: पुलिसकर्मी की मौत के बाद वायरल हुआ मेसेज, थाने के मुंशी और सीओ पर लगे आरोप, पढ़िये वायरल मेसेज

कोटद्वार-ऐसा लगता है पौड़ी पुलिस के कुछ अधिकारियों में इंसानियत खत्म हो गई है।मित्र पुलिस का ढिंढोरा पीटने वाली पुलिस अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ मित्रता नही निभा पा रही है तो आम जनता की मित्र पुलिस कैसे बन पाएगी।जब अपने ही विभाग के पुलिसकर्मी की मदद करने में पुलिस कर्मियों ने इंसानियत नहीं दिखाई। जिसके चलते पुलिसकर्मी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पुलिसकर्मी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर यह मैसेज वायरल हो रहा है।


पढ़िए वायरल मैसेज
आज जनपद पौड़ी के ड्यूटीरत अशोक हमारे बीच नहीं रहे। सुबह हम श्रीनगर से एक ही गाड़ी में टिहरी मुख्यमंत्री ड्यूटी पर आये थे वो बार बार एक ही बात बोले जा रहे थे कि कोतवाली श्रीनगर के मुंशी को मेरे से क्या दुश्मनी है जो हर जगह मेरा नाम भेज रहा है ड्यूटी में। अब की ड्यूटी कर के आता हूँ और कप्तान मेडम के पास पेश होता हूँ। इस संबंध में परन्तु भगवान को कुछ और ही मंजूर था। जब से उनके देहांत की सुचना मिली तब से बहुत परेशान हूँ। परंतु एक बात ये नही समझ में आई कि जहाँ पर एक घंटे तक वो दर्द से तडफते रहा। वहीं पर सीओ श्रीनगर भी थे उन्होंने एक बार भी ये नहीं कहा कि मेरी गांडी से अस्पताल ले जाओ। एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे। सरकारी गाड़ी यदि किसी अधिकारी को उपलब्ध कराई जाती है तो इसका ये मतलब नहीं कि वो उसके बाप की है। हम भी सरकारी कर्मचारी हैं अरे सुख में न सही पर हमारे दुख में तो हमें उपलब्ध कराई चाहिए थी। दो मुंशियों के नाम उनके साथ ही चले गए। भगवान भला करे उनका जिन्होंने एक पत्नी से उसका पति, बच्चों से उनका बाप छीना है। हालांकि केदार दर्पण इस वायरल मैसेज की पुष्टि नहीं करता है।

Continue Reading

More in Uncategorized

Trending News