Connect with us

Uncategorized

सीएमएस डॉ भारद्वाज ने एमआर के 2 बजे से पहले आने पर लगाई रोक

कोटद्वार के बेस अस्पताल में सीएमएस डॉ विजयेश भारद्वाज राउंड पर निकले।जिस वक्त वह अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे उन्होंने वहां पर एमआर को बैठे देखा और उनको सख्त हिदायत दी कि 2:00 बजे से पहले अस्पताल के अंदर आपका प्रवेश नहीं होना चाहिए

किसी भी वक्त आपके आ जाने से यहां पर हमारे पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं जहां पर डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे डॉक्टर के ना होने के कारण पूछा और ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी आराम करते हुए पाया गया उसको भी डांट लगाते हुए दोबारा ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी

साथ ही मरीजों से भी उन्होंने जानकारी ली किसी तरह की उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है वही जहाँ पर ब्लड के सेंमल लिए जा रहे थे वहां पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की आदेश दिए।एमआर के आने की टाइमिंग का बोर्ड लगाने को भी कहा।

More in Uncategorized

Trending News