Connect with us

Uncategorized

नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने नगर को कैसे रखे स्वच्छ,दिया सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण

कोटद्वार नगर निगम में कचरा मुक्त शहर बनाने की ओर कार्य योजना पर चर्चा एवं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन चालको एवं परिचालकों को प्रशिक्षण दिया गया। कोटद्वार में मिशन हमारा कूड़ा हमारी जिम्मेदारी के अन्तर्गत कूड़े के तीन प्रकार और स्वच्छता के तीन रंग जैसे हरा ( गीला कूड़ा), नीला (सूखा कूड़ा और लाल ( सेनेटरी कूड़ा ) को पहचानने और अपनाने की आवश्यकता है।

भारत सरकार के सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम 2016 के अर्न्तगत प्रत्येक व्यक्ति को स्त्रोत पर कूड़ा अलग-अलग करना अनिवार्य है,क्योंकि स्त्रोत पर कूड़ा अलग-अलग करने से सूखे कूड़े को रिसाइक्लिंग एवं गीले कूड़े से खाद बनायी जायेगी। स्त्रोत सेग्रीगेशन में सुधार लाये जाने हेतु नगर निगम कोटद्वार के सभी वार्डो में सर्वे किया जायेगा। आयुक्त का कहना है कि सर्वे के दौरान निगम के कर्मचारियों का सहयोग करें तथा अपने घरों एवं दुकानो से स्त्रोत पर कूड़ा अलग-अलग कर कूड़ा कलेक्शन वाहन में डाले,तथा नियमित रूप से यूजर चार्ज दें जिसकी रसीद अवश्य लें। नगर निगम द्वारा मिक्स कूड़े को स्वीकार नही किया जायेगा अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News