उत्तराखंड
भावर से अतिक्रमण हटाने की करें शुरुआत,हम स्वयं हटा देंगे अपना अतिक्रमण ,बार बार हमें निशाना बनाना उचित नहीं व्यापारियों ने कल बाजार बंद करने का किया आह्वान
कोटद्वार-कोटद्वार से अतिक्रमण हटना चाहिए।जनप्रतिनिधि ओर जिलाधिकारी के आदेश पर एक बार फिर कार्यवाही होने जा रही है।हमेशा अतिक्रमण हटाने के आदेश बद्रीनाथ मार्ग ओर गोखले मार्ग के लिए ही होते हैं।जबकि अतिक्रमण भावर,दुर्गापुरी, किशनपुरी,कौड़िया सहित पूरे शहर अतिक्रमण की चपेट में है।चार सालों से सिर्फ दो जगह ही कार्यवाही हो रही है।उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी विभागों को आदेश दिए थे जहाँ जहाँ अतिक्रमण किया हुआ है हर विभाग उसका डेटा तैयार करके 3 दिन में उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपने को कहा था।जो शायद आज तक नही हुआ।
जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधि को पूरे शहर से अतिक्रमण हटाने के आदेश देने चाहिए।इन स्थानों से अतिक्रमण हटवाने का मकसद व्यापारी वर्ग का पलायन करवाना तो नहीं।व्यापारियों का कहना है।भावर से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की जाए हम अपना अतिक्रमण स्वयं हटाना शुरू कर देंगे।लेकिन बार बार एक ही जगह के व्यापारियों को निशाना बनाना उचित नहीं।व्यापारियों ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कल बाजार बंद करने का आह्वान किया है।