उत्तराखंड
कोटद्वार: निकाय चुनाव के टिकट को लेकर राजनीति में हलचल, कांग्रेस और बीजेपी में दावेदारों की चर्चाएँ तेज !
कोटद्वार: उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है।कोटद्वार की राजनीति में टिकट के लिए उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई हैं।कोटद्वार के वोटरों के मन को टटोलना आसान नहीं है…और इस चुनावी माहौल में कई नामों की चर्चा हो रही है।
कांग्रेस पार्टी से लगातार रंजना रावत मेयर पद के लिए दावेदारी कर रही हैं। जनता के विचारों को जानने के बाद रंजना रावत का नाम कांग्रेस में मेयर पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा है। हालांकि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह नेगी का नाम भी सुर्खियों में आ रहा है।पार्टी का अंतिम निर्णय भले ही कुछ भी हो।यदि सुरेंद्र सिंह नेगी रंजना रावत के पक्ष में टिकट की सिफारिश करते हैं ऐसे में उनके कद को और बढ़ा देता है।
वहीं बीजेपी में भी टिकट को लेकर चर्चा तेज हो गई है, और बहुत सारे नाम सामने आ रहे हैं।सुमन कोटनाला, वीरेन्द्र रावत, बिपिन कैंथोला, शैलेंद्र रावत व कमल नेगी ओर भी कई नाम हैं।जनता की पहली पसंद भाजपा में शैलेन्द्र रावत का नाम उभर कर सामने आ रहा है। अब कोटद्वार की राजनीति में सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आखिरकार पार्टी किसे टिकट देती है और कौन बनेगा अगला मेयर ?किसके सिर सजेगा मेयर का ताज…..