Uncategorized
मनमानी: कोटद्वार तहसील में रिवर ड्रेजिंग की टेंडर प्रक्रिया शाम 5 बजे के बाद भी जारी
कोटद्वार-जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर की नदियों में रिवर ड्रेजिंग (मलबा सफाई) के लिए आज टेंडर प्रक्रिया की जा रही है।टेंडर प्रक्रिया का समय विज्ञप्ति में सांय 5 बजे तक का लिखा हुआ है,5 बजे के बाद पेपर लेने की प्रक्रिया नही होती है, लेकिन पांच बजे के बाद भी पेपर जमा किये जा रहे हैं।
कोटद्वार तहसील क्षेत्र की नदियों में रिवर ड्रेजिंग की अनुमति कराने के लिए आवेदकों के आवाजाही टेंडर प्रक्रिया का समय समाप्त होने के बाद भी जारी है।

एसडीएम कोटद्वार के स्टेनों (व्यैक्तिक सहायक) जयवीर सैनी का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया का समय शाम पांच बजे तक का है,लेकिन एसडीएम साहब ने टेंडर प्रक्रिया का समय 5.30 बजे कर दिया है।जिसके चलते टेंडर जमा किए जा रहे हैं।यदि प्रशासन को अपनी मनमानी ही करनी होती है समय सीमा तय करने का दिखावा क्यों किया जाता है।एसडीएम को मीडिया कर्मियों ने फोन किया लेकिन साहेब ने फोन नहीं उठाया।




