Uncategorized
नगर आयुक्त ने पॉलिथीन गोदामों पर की छापेमारी,शहर में जगह जगह बिक रही पॉलीथिन,लेकिन निशाने पर जौनपुर ही
कोटद्वार-कोटद्वार में पॉलिथीन बेरोकटोक बिक रही है जौनपुर से लेकर मालगोदाम नजीबाबाद रोड,पटेल मार्ग व अन्य जगह भी पॉलीथिन कारोबारी पॉलीथिन बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं…
लेकिन हर बार छापा जौनपुर में ही पड़ता है।नगर निगम को लगातार शिकायत मिल रही थी शहर में थोक व्यापारी पॉलिथीन का व्यापार धड़ल्ले से कर रहे हैं जिसके बाद नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए छापेमारी की जिसमें दो दुकाने और तीन गोदामों पर थोक में माल मिला शहर में अन्य जगह भी थोक में पॉलिथीन का व्यापार खूब फल फूल रहा है
बेरोकटोक व्यापारी अपने इस कारोबार को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है नजीबाबाद रोड पर भी पॉलिथीन माफियाओं की मौज बहार हो रखी है।