पौड़ी
यमकेश्वर में हुई बारिश छोड़ गई तबाही के निशान
कोटद्वार-यमकेश्वर प्रखंड के ग्राम सभा मराल के खंड ग्राम तलाई तल्ली में बदल फटने से भारी तबाही का मंजर बना हुआ है।
ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के अनुसार रात करीब तीन बजे के बीच खकतागदन नाले में बादल फटने की आवाज सुनाई दी तथा सभी ग्रामीणों इधर-उधर भाग कर अपने घरों से बाहर निकले और किसी तरह अपनी जान बचाई।बाढ़ का पानी ग्रामीण कृषकों के खेत एवं घर के सुरक्षा दीवारों पर लगे हुए पुस्तो को बहा कर ले गया।नदी किनारे रह रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।प्रशासन के नाम पर सिर्फ पटवारी आपदा के निरीक्षण के लिए आए हैं।बहुत से ग्रामीणों के घरों को अभी भी खतरा बना हुआ है।बिजली पानी का संकट पूरे ग्राम में व्याप्त है।ग्रामीण प्रशासन को काफी उम्मीद की नजरो से देख रहे हैं।