Connect with us

Uncategorized

जाम के शौकीन नगर निगम के कर्मचारी उतरे गुंडागर्दी पर,किसी के घर की सीढ़ी पर शराब पीने से रोका,मांगे मकान के कागज,मानो मेरा अहसान मैं रहा चुप-देखिये हंगामेदार वीडियो


कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार अपने कर्मचारियों की करतूतों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहता है…कभी कोई कर्मचारी सड़को पर जानवरों की तरह लड़ता नजर आत है तो कुछ शराब की लत से मजबूर सड़को पर कहीं भी बोतल खोलकर जाम बनाने बैठ जाते हैं सुर्खियों की बात करें तो आज नगर निगम के कुछ कर्मचारी गोखले मार्ग स्थित एक मकान की सीढियों में बैठकर शराब पीने की बात प्रकाश में आई है।जिस जगह हंगामा हो रहा ऐसा लगता है निगम के कर्मचारी पर वहां बैठकर शराब पीने के लिए कोई अहसान कर रहा है।

मकान मालिक के विरोध करने पर निगम के कर्मचारियों ने मकान मालिक से मकान की रजिस्ट्री दिखाने की बात कही। जिसके बाद मकान मालिक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने कर्मचारियों का विरोध कर डाला। मकान स्वामी तुषार गोयल ने बताया कि मेरे मकान की सीढ़ियों पर नगर निगम कोटद्वार के कर्मचारी शराब पी रहे थे जिसका मैंने विरोध किया तो वह मकान के कागज मांगने लगे। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया।

More in Uncategorized

Trending News