Uncategorized
एडीएम के समक्ष दर्ज करवाई आपत्तियां,फिर भी बस्ती उजाड़ कर बाईपास बनाना चाहती है सरकार
कोटद्वार- एनएचएआई बाईपास विरोध संघर्ष समिति द्वारा कोटद्वार बाईपास को लेकर प्रभावित ग्रामीणों ने रैली निकालते हुए तहसील परिषर में विरोध प्रदर्शन किया.
कोटद्वार बाईपास बनाने से प्रभावित ग्रामीणों ने हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए जहां से ग्रामीण रैली की रूप में तहसील पहुंचे, जहाँ पर रैली जनसभा में तब्दील हो गयी.इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान में एन.एच.- 534 (N11-534) पहले से अस्तित्व में है. जिसे कोड़िया से बाजार होते हुए सिद्धबली तक चौड़ीकरण किया जाना चाहिए था. लेकिन क्षेत्रीय शासन-प्रशासन के द्वारा जानबूझकर पट्टी सनेह क्षेत्र के गांव को उजाड़ कर बाईपास रोड का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. इससे पहले 6. मई 2021 को कौड़िया से लेकर बालासीढ़ होते हुए लालपुर घराट बाईपास बनाने के लिए भी गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया था.
जिससे अकारण शासन-प्रशासन को वापसी लेना पड़ा.साथ ही ग्रामीण जनता ने कहां की लालपानी, नाथुपुर, बिशनपुर, जीतपुर, रतनपुर, ग्रास्टनगंज के गांव बस्तियों को उजाड़ कर विकास नहीं चाहिए. शासन-प्रशासन द्वारा जानबूझकर गांव बस्तियों को तोड़ने की साजिश की जा रही है. जिसे ग्रामीण जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. कोटद्वार बाईपास का हर हाल में विरोध किया जाएगा यदि शासन-प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग नहीं मानी तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, यहां तक कि ग्रामीणों को आत्मदाह करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.प्रभावित ग्रामीणों ने A.D.M. पौड़ी, के सामने भी घोर आपत्ति दर्ज की और कहा कि किसी भी कीमत पर कोटद्वार बाईपास नहीं बनना चाहिए.