उत्तराखंड
उत्तराखंड का बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में 30 मई को आएगा फैसला,सबकी निगाहें टिकी हैं फैसले पर

कोटद्वार-अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में 30 मई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा ….2 साल से केस पर सुनवाई चल रही थी।इन दो सालों में कई संगठनों ने लगातार न्याय के लिए प्रदर्शन भी किया।

न्याय के लिए सभी का प्रयास रंग लाया और 30 मई को फैसले का दिन चुना गया है।कोर्ट 30 मई को अपना फैसला सुनाएगा.. सोमवार को कोर्ट में 3 घण्टों तक केस पर अंतिम बहस हुई जिसमें बचाव पक्ष ने अपनी दलीलें पेश की….
दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एडीजे रीना नेगी ने केस के जजमेंट की तारीख दे दी है।




