Connect with us

Uncategorized

फ्रॉड करने वालों के चंगुल में फंसा पौड़ी गढ़वाल के दरोगा, देहरादून की दम्पति ने धोखाधड़ी कर लगाया चूना


पौड़ी।राजधानी में एक दरोगा को ही धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा।मकान बेचने का सौदा कर दंपती ने 1.11 लाख रुपये हड़प लिए। बताया जा रहा है कि दंपती ने सौदा 1.21 करोड़ रुपये में किया और एडवांस 1.11 लाख रुपये के चेक ले लिए। इधर दरोगा ने मकान खरीदने के लिए लोन का आवेदन कर दिया।

तभी उसे जो बातें पता चली उसे सुन दरोगा की नींद उड़ गई। दंपती ने मकान का सौदा कई और लोगों से कर रूपये हड़ते है। जिसके बाद इस मामले में न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार पौड़ी में तैनात दरोगा अरविंद कुमार का परिवार बलवीर रोड पर रहता है। विगत फरवरी में बलवीर रोड स्थित एक मकान को खरीदने के लिए उनकी डील तृप्ति शर्मा और उनके पति अजय कुमार शर्मा निवासी बलवीर रोड से हुई। जिस पर दरोगा ने टोकन के रूप में चेक के जरिये 1.11 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। मकान के लिए दरोगा ने बैंक से लोन लेने की कार्यवाही भी शुरू कर दी।
आरोप है कि इस बीच दंपती ने मकान की रजिस्ट्री के नाम पर आनाकानी शुरू कर दी और उनके द्वारा दिये रूपये भी वापस नहीं किये। तब उन्हें पता लगा कि आरोपी दंपती ने ऐसा कई लोगों के साथ किया है। इसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराने के लिए वकील राहुल राजवंशी के जरिए कोर्ट में अपील कराई।सीजेएम लक्ष्मण सिंह ने आरोपी दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश इंस्पेक्टर डालनवाला को दिया है।

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized