Connect with us

Uncategorized

विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार से संस्था के स्टाफ द्वारा अभद्रता

कोटद्वार-लोकतंत्र में पत्रकारिता की महत्व भूमिका होती है।जिसकी किसी भी स्थिति में उपेक्षा नहीं की जा सकती.जनता और शासन के बीच की यह कड़ी निर्भय होकर अपना दायित्व निभा सके यह प्रत्येक सजग नागरिक का दायित्व है

.सरकार पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान की हर हाल में पक्षधर होने का दावा करती है,लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजर आता है.उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी के सामने एक सीनियर पत्रकार को अपमानित किया जाता है और ओर मैडम साहिबा मूक दर्शक बनकर देखती रहती हैं।
कोटद्वार के इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंस (IHMS)संस्थान में प्रथम नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी.जिसमे मुख्यतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष पहुँची.नेशनल कॉन्फ्रेंस करने वाली संस्था में टीचरों को वरिष्ठ पत्रकार को बेज्जत करते देखा गया।संस्था होटल मैनेजमेंट में छात्र छात्राओं को सम्मान करना क्या ही सीखते होंगे।एक तो पत्रकारो के लिए बैठने की व्यवस्था नही थी,खाली सीट देखकर एक सीनियर पत्रकार बैठे गए।उनको भी संस्थान की एक अध्यापिका ने एक छात्र के लिए सीनियर पत्रकार को वहां से उठकर पीछे बैठने को कह दिया.अन्य पत्रकारों को जब इस बात का पता चला वह वहां से नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का बहिष्कार कर इंस्टीट्यूट से बाहर आ गए.

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News