Uncategorized
वर्षों पुराने पर कुँए पर किया विशेष समुदाय के लोगों ने कब्जा,उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
नजीबाबाद-ग्राम समाज की भूमि पर एक मुस्लिम समुदाय द्वारा अवैध कब्जा कर उक्त भूमि पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिसकी सूचना ग्रामवासियों को मिलने पर उन्होंने इसका विरोध किया…ओर इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया.
मामला ग्राम भनेड़ा का है.ग्रामवासियों का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय प्रथम के सामने वर्षो पुराना पेयजल का कुआ था. वर्षो पुराने कुँए पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था।और कुँए का जबरदस्ती भरान कर दिया था.स्थानीय निवासियों ने उस समय भी कुँए के सम्बंध में प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिए थे..लेकिन उस समय समाजवादी पार्टी की सरकार होने की वजह से अधिकारियों पर दबाब बनाया गया.जिस कारण अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की। उस समय से ही कुए पर अवैध कब्जा चल रहा है.जिससे माहौले वालो में काफी रोष व्याप्त है.ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से उक्त कुँए पर से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।
इस मौके पर रोहित पंवार,शिवम कर्णवाल,शुभम सैनी,अनुज चौधरी,धर्मवीर चौधरी,विकाश पंवार,गजराज पंवार, बबलू भुइयार, मनोज सैनी,विकास सैनी,रजनीश शर्मा,अमरीश शर्मा,सतीश पंवार,आदि लोग उपस्थित रहे।