Connect with us

उत्तराखंड

नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां अंतिम चरण में, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित !

पौड़ी : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आज जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में डॉ. चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान, उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को चुनाव में तैनात किया जाए। उन्होंने आरटीओ को चुनाव सामग्री और मतदान दलों के सुचारू आवागमन हेतु वाहनों की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित करने को कहा।

इसके अतिरिक्त, मतगणना काउंटिंग सेंटर, स्ट्रांग रूम, बैरिकेडिंग और स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। मतदान स्थलों पर पोलिंग पार्टियों के लिए अलाव, बिस्तर और खानपान की व्यवस्था की जाएगी।

डॉ. चौहान ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही, उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में फ्लाइंग स्कॉट टीम गठित करने का आदेश दिया। उन्होंने चुनाव कंट्रोल रूम, पुलिस कंट्रोल रूम और मीडिया मैनेजमेंट सेल की व्यवस्था भी करने की बात कही।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सभी अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान समन्वय स्थापित करने की सलाह दी, ताकि नगर निकाय चुनाव शांति से संपन्न हो सकें। उन्होंने पुलिस और आबकारी निरीक्षकों को चुनाव के दौरान शराब और पैसे पर विशेष ध्यान देने को कहा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, एएसपी अनूप काला, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

इस बैठक के बाद चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा और चुनाव प्रक्रिया की सुचारू रूप से निगरानी रखी जाएगी।

More in उत्तराखंड

Trending News