उत्तराखंड
पूर्व पार्षदों के काम न करने से बढ़ सकती हैं प्रत्याशियों की मुश्किलें,जीतने के बाद शक्ल भी नही दिखाते पार्षद
कोटद्वार-कोटद्वार नगर निकाय चुनाव में कही कहीं पार्षद प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।इसका कारण पूर्व पार्षद का नकारापन भी कह सकते हैं।जनता का कहना है की जो पूर्व पार्षद शबा अंजुम थी।उन्होंने वार्ड में कोई काम नहीं किया हमने उसकी शक्ल तक नहीं देखी ऐसे में पूर्व पार्षद का भाई प्रत्याशी बना हुआ है।

जिस उम्मीद से हमने पूर्व पार्षद शबा अंजुम को वोट देकर विजय बनाया था।उसने एक भी काम नहीं करके दिया ऐसे में नाराज जनता उसके भाई को वोट देगी या उसकी मुश्किलें बढेंगी।




