Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार में आई दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों की प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया कर रहा हर प्रकार से मदद

कोटद्वार-कोटद्वार में लगातार हो रही भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.पूरे शहर में जगह जगह तबाही का मंजर देखा जा रहा है.ओर शहर के अधिकांश पुल क्षतिग्रस्त हो गए है.

सबसे बड़ी हानि कोटद्वार क्षेत्र के काशीरामपुर तल्ला में हुआ जहा एक साथ 12 घर खोह नदी में समा गए है.घरों में रखा खाने पीने,इलोक्ट्रॉनिक सामना व पहनने के सारे कपड़े नदी में बह गए.हालात यह हो गए कि न खाने के लिए ओर न पहनने के लिए लोगो के पास कुछ बचा है.इस समय लोगो का जीना मुश्किल हो गया.शहर में आई आपदा से हुए प्रभावित लोगों को प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया द्वारा उन सभी परिवारों को सुबह में ब्रेकफास्ट,लंच ओर ड्राई राशन लगातार दिया जा रहा है इसके साथ साथ जिन लोगो के पास पहनने के कपड़े नही है उन लोगो को कपड़े भी दिए जा रहे है..इसके अलावा हर प्रकार से प्रभावित लोगों को मदद कर रही है. ओर शहर में जहा जहा लोग इस आपदा से पीड़ित है उनकी हर प्रकार से सहायता कर रही है।

Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News