Uncategorized
कौड़िया पर पनियाली गदेरे ने रौद्र रूप दिखाते हुए फिर किया तांडव,डिग्री कॉलेज की तरफ ढहा पुश्ता,आयुक्त ने लिया शहर का जायजा,रेड अलर्ट किया जारी
कोटद्वार-कोटद्वार के कौड़िया पर पनियाली गधेरे ने एक बार फिर रौद्र रूप दिखाते हुए तांडव किया है।कौड़िया पर रहने वालों के घरों में पानी भर चुका है और सभी सामान एक बार फिर बारिश के पानी ने बर्बाद कर डाला है…मौके पर पहुंचे
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने वहां का जायजा लेते हुए 9 घरों को चिन्हित करके उनको दूसरी जगह भेजने का निर्णय लिया है।पहले 13 जुलाई फिर 28 जुलाई की और आज की बारिश ने कौड़िया पर रहने वालों की जिंदगी बद से बदतर स्थिति में ला दी है।कौड़िया पर रहने वालों का जैसे भगवान लगातार इम्तिहान ले रहा है और उनके साथ आपदा जैसे हालात बार-बार पैदा हो रहे हैं।9 घरो पर आपदा का खतरा मंडराता देख वहां रहने वालों को दूसरी जगह भेजा जा रहा है।नगर आयुक्त जगह-जगह जाकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं और अपनी टीम को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।वही डिग्री कॉलेज की तरफ से पुश्ता ढह गया है।कोटद्वार में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।नदी किनारे रहने वालों को सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं।