Connect with us

Uncategorized

कोटद्वार में खुला प्राइवेट पैरामेडिकल कॉलेज,विधानसभा अध्यक्ष चुनावों में किये गए 41 वादों में से एक बता रहीं,भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर गिनवा रहे दीदी की उपलब्धि


कोटद्वार-सरकार और विधानसभा अध्यक्ष वर्तमान विधायक ऋतु खंडूरी कोटद्वार के विकास के लिए बड़ी-बड़ी बात कह रही है,लेकिन कोटद्वार में गुरूरामराय ने अपना मेडिकल कॉलेज खोलकर सरकार को आईना दिखा दिया है।

विधायक ऋतु भूषण खंडूरी ने पैरामेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया है।यह कॉलेज श्यामलाल बगीचा पदमपुर में खोला गया है। गुरूरामराय ने इस कॉलेज को खोलकर कोटद्वार के बच्चों के भविष्य के लिए सराहनीय कार्य किया है।वही विधानसभा अध्यक्ष इसे चुनावों के दौरान जनता से किये गए 41 वादों में से ही एक बता रही हैं…ओर दीदी के चापलूस सोशल मीडिया पर इसे दीदी की उपलब्धि बता रहे हैं।शायद उनको सही जानकारी नही है ये सरकारी नही किसी का निजी खोला गया है।जिला बनाना सबसे पहला वादा था जिस पर चुनाव लड़े थे जिला बनवा दीजिए सारे काम हो जाएंगे।

More in Uncategorized

Trending News