उत्तराखंड
एक के भाई ने ताले से व पति ने तवे से किया सिर पर वार,दोनों महिलाओं का बेस अस्पताल में चल रहा उपचार
कोटद्वार-कोटद्वार में दो अलग अलग जगह पर दो महिलाओं को एक के पति और एक के भाई ने ताले ओर तवे से सिर पर वार कर घायल कर दिया।
यह दोनों घटनाएं हरसिंगपुर ओर बीईएल की हैं।अनिता देवी को उनके भाई अनिल कुमार ने सिर पर ताले से वार कर दिया।सिर पर तीन टांके भी आये हैं।वही दूसरी ओर बीईएल में रुपम के पति ने सिर पर तवे से वार कर घायल कर दिया।
रूपम ने बताया कि वह सुबह नाश्ता बनाने के लिए आटा गूँथ रही थी तभी उसके पति ने मेरे सिर पर जोर से तवा दे मारा।घायल महिला अस्पताल में पति को देखकर सहम गई और बचती नजर आई।बेस अस्पताल ने दोंनो महिलाओं की जानकारी कोटद्वार थाने में दे दी है।