Uncategorized
सिद्धबली मन्दिर पर रविवार को रहती है भीड़,देर शाम तक रहता है श्रद्धालुओं का आना जारी,चेकिंग दोहपर तक ही क्यों?
कोटद्वार-कोटद्वार के प्रसिद्ध धाम सिद्धबली मंदिर पर हर रविवार को काफी भीड़ रहती है।यहाँ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद भी बढ़ जाती है।
ऐसे में कोटद्वार पुलिस को भी सतर्कता बरतनी चाहिए,लेकिन पुलिस अधिकारी थाने चौकियों में बैठकर अपने कार्यों की इतिश्री कर रहे हैं। यूपी,दिल्ली,हरियाणा आदि जगहों से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग सुबह के समय ही की जाती है।
जबकि देर शाम तक लोगों का आना जारी रहता है।सिद्धबली मन्दिर के पास ही पुलिस की चौकी बनी हुई है।जो शाम को खाली पड़ी हुई है और जिस तरह से सिद्धबली पुल पर पड़ोसी राज्य की गाड़ियों की लाइन लगी हुई है…ओर बड़ी संख्या में विशेष अतिथि भी नजर वहां नजर आ रहे थे।ऐसे में पुलिस का एक सिपाही तक वहाँ मौजूद नहीं है।जिससे कोटद्वार पुलिस की लापरवाही साफ-साफ दिख रही है। जबकि दो दिन पहले यूपी पुलिस किसी अपराधी का पीछा करते हुए कोटद्वार पहुंची थी। इस मामले को कोटद्वार पुलिस ने अन्य राज्य का बताकर ठंडे बस्ते में डाल दिया।