Uncategorized
शराब पीकर गाली गलौज कर रहे दो शराबियों को मना करने पर शराबियों ने पड़ोसी की जमकर पिटाई कर डाली
कोटद्वार के ग्रास्टनगंज में शराब पीकर गाली गलौज कर रहे दो व्यक्तियों को मना करना पड़ोसी को भारी पड़ा।शराबियों ने पड़ोसी को जमकर पीट डाला दूसरे पक्ष ने कोटद्वार थाने में तहरीर दी है दोनों शराबियों को कोटद्वार पुलिस पकड़कर थाने ले आई

और मेडिकल करवाया दोनों शराबी शराब के नशे में धुत होकर एक पड़ोसी के घर के बाहर गाली गलौज कर रहे थे जिस पर महिला ने गाली गलौज करने से मना किया लेकिन दोनों शराबी नहीं माने और महिला के पति को बुरी तरह से पीट डाला मामला कोटद्वार थाने तक पहुंचा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट के लिए -
