उत्तराखंड
नेगी का साथ न होना रंजना के लिए चुनाव जीतना बना बड़ी चुनौती,भाजपा के खेमे में भी कील ठोकने को बैठे तैयार
कोटद्वार-उत्तराखंड के कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में इस समय चुनावी सरगर्मियां जोरों पर हैं।सभी पार्टियों में गुटबाजी और अंदरूनी खींचतान की खबरें सामने आ रही हैं।
कांग्रेस में विरोध के सुर
कांग्रेस पार्टी में रंजना रावत को टिकट दिए जाने के बाद से ही पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति बनी हुई है। वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह नेगी समेत कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से दूरी बना ली है। पार्टी के गुटीय विवाद के कारण रंजना रावत के लिए चुनाव जीतना एक बड़ी चुनौती बन गई है।
भाजपा में भी दिखी दरार
वही दूसरी ओर भाजपा में भी टिकट की उम्मीद किये बैठे नेता मुँह फुलाये हुए हैं।शैलेंद्र रावत को टिकट मिलने के बाद भले ही सभी नेता एक मंच पर आ गए हैं।लेकिन अंदरूनी गुटबाजी जारी है।सूत्रों के अनुसार,पार्टी के कई नेता असंतुष्ट हैं और भीतर ही भीतर विरोध की रणनीति बना रहे हैं ओर अपने ही प्रत्याशी के खेमे में कील ठोकने का काम कर रहे हैं ओर कहते हैं जब किसी को डुबोना होता है तब यमकेश्वर से लेकर देहरादून तक सब एक हो जाते हैं…. R R
चुनाव परिणाम पर असर
दोनों प्रमुख दलों में अंदरूनी खींचतान और असंतोष के चलते कोटद्वार में चुनावी समीकरण दिलचस्प हो गए हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि इन परिस्थितियों का असर मतदान पर कितना पड़ता है और जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।